उत्तराखंड में चल रहे 38वें नेशनल गेम्स में बुधवार, 5 फरवरी को हुए आर्चरी कंपाउंड मिक्स टीम मैच में दिल्ली के अमन सैनी ने गोल्ड मेडल जीतकर सबको हैरान कर दिया। खास बात यह रही कि अमन सैनी की शादी एक फरवरी को मुंबई में हुई थी और शादी के अगले दिन ही वह दो फरवरी को उत्तराखंड पहुंचे थे, जहां उन्होंने खेल में भाग लिया।
अमन सैनी के हाथों पर लगी शादी की मेहंदी उनके खेल के प्रति समर्पण का प्रतीक बनी। इन ही मेंहदी लगे हाथों से उन्होंने गोल्ड मेडल जीता, जिससे उनका समर्पण और जज्बा साफ झलकता है। अमन सैनी ने इससे पहले कई इंटरनेशनल मैचों में भाग लिया और एशियन गेम्स में भी पदक जीते हैं।
अमन ने एक रिपोर्टर को बताया कि पारिवारिक रिश्तों के साथ-साथ खेल भी उनके लिए बहुत मायने रखता है। उनकी शादी से पहले उन्हें अपनी प्रैक्टिस का समय नहीं मिल पाया, लेकिन उन्होंने अपनी मानसिक ट्रेनिंग और योगा की मदद से इस गोल्ड मेडल को जीता। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी इस फैसले से नाराज थीं, लेकिन अब वह गोल्ड मेडल उन्हें समर्पित करेंगे ताकि उनकी नाराजगी दूर हो सके।
अमन ने बताया कि वह बचपन से ताइक्वांडो के खिलाड़ी थे, लेकिन 2008 में आर्चरी में रुचि बढ़ने के बाद उन्होंने इसे अपना करियर बना लिया। उन्होंने एशियन गेम्स 2018 में सिल्वर मेडल जीता और इसके बाद 2022 में कोरिया और टर्की में गोल्ड मेडल भी जीते थे। 2023 में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भी उन्होंने दो गोल्ड मेडल जीते थे। अब वह आर्चरी वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटे हुए हैं।