देहरादून से पढ़ाई कर रहे छात्र ने हरिद्वार में लिया आत्मघाती कदम, पुलिस ने शुरू की जांच

हरिद्वार के एक होटल में देहरादून की एक निजी यूनिवर्सिटी में एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहे पश्चिम बंगाल के छात्र का शव मिला है। घटना…

A student studying in Dehradun committed suicide in Haridwar

हरिद्वार के एक होटल में देहरादून की एक निजी यूनिवर्सिटी में एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहे पश्चिम बंगाल के छात्र का शव मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि छात्र मंगलवार को हरिद्वार आया था और भाटिया भवन होटल में ठहरा था। बुधवार सुबह जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं आया, तो होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस ने दरवाजा खोला, तो छात्र का शव संदिग्ध हालत में मिला।

मृतक छात्र की पहचान अल्पन मोहंती निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

इसके अलावा, हरिद्वार में रेलवे लाइन पर एक अन्य शव मिलने से हड़कंप मच गया। राजकीय रेलवे पुलिस ने शव की शिनाख्त बीएचईएल से रिटायर्ड जीएम के रूप में की। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।

Leave a Reply