बृहस्पतिवार को होगी सेमीफाइनल मुकाबलों की भिड़त
पिथौरागढ़। 38वें राष्ट्रीय खेलों में बॉक्सिंग प्रतियोगिता के छठें दिन बुधवार को भी विभिन्न भार वर्गों के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। इसमें महिला वर्ग में 12 और पुरुष वर्ग में 14 मुकाबले हुए, जिनमें उत्तराखंड के चार में से तीन मुक्केबाज सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे। बृहस्पतिवार को महिला वर्ग में निवेदिता कार्की और पुरुष वर्ग में हिमांशु सोलंकी व कपिल पोखरिया ने अपने पदक पक्के कर लिए हैं। इससे पहले बुधवार को काजल और सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। बृहस्पतिवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
लेलू स्पोर्ट्स कॉलेज, पिथौरागढ़ में बुधवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले अपराह्न 1 बजे शुरू हुए। महिला वर्ग के पहले मुकाबले में उत्तराखंड की निवेदिता कार्की ने पंजाब की एकता सरोज को मात दी, जबकि पुरुष वर्ग के पहले मुकाबले में उत्तराखंड के दीपक कुमार को कांटे की टक्कर में सर्विसेज के मंडेनगाबम जादूमनि से हार का सामना करना पड़ा।
इनके अलावा चंडीगढ़ की रितिका चंडीगढ़, हरियाणा के विकास, असम की एकॉन मिली, हिमाचल प्रदेश के आशीष कुमार, मध्य प्रदेश की दिव्या पवार, असम के शिवा थापा, मणिपुर की शोवी जाजो, मध्य प्रदेश के हिमांशु श्रीवास, हरियाणा की मनीषा, महाराष्ट्र के हरिवंश तिवारी, पंजाब की सिमरनजीत कौर बाथ, हरियाणा के साहिल चौहान, सर्विसेज के हितेश गुलिया, असम की अंकुशिता बोरो, नागालैंड के संजू, राजस्थान के पुष्पेंद्र सिंह भी सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे।
वहीं पुरुष वर्ग में उत्तराखंड के हिमांशु सोलंकी ने दादर नगर हवेली एंड दमन दीव के संतोष बराली तथा कपिल पोखरिया ने सर्विसेज के विशाल को पराजित कर प्रतियोगिता में अपना पदक पक्का कर लिया। महिला वर्ग में हिमाचल प्रदेश की एकता, चंडीगढ़ की प्रांशु राठौर, हिमाचल प्रदेश की विनाक्षी ढोटा जीत हासिल करने में सफल रहीं। इसके अलावा अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में हिमाचल प्रदेश के चेतन चौधरी, चंडीगढ़ के नवजोत सिंह और राजस्थान के तरुण शर्मा भी अपने अपने भार वर्गों में सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
इस अवसर पर भारतीय ओलंपिक व बॉक्सिंग खेल संघ के तमाम पदाधिकारी, जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, धर्मेद्र भट्ट, राजेंद्र भंडारी, जिला खेल अधिकारी अनूप बिष्ट, विनोद श्रीसागर के अलावा अनेक गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।