पिथौरागढ़ में बारिश से बढ़ा नदियों का जलस्तर : गर्मी से राहत

पिथौरागढ़। जनपद भर में मंगलवार को बारिश हुई जो रूक-रूककर शाम तक चलती रही। सोमवार देर रात से शुरू हुई बारिश के चलते जहां गर्मी…


पिथौरागढ़। जनपद भर में मंगलवार को बारिश हुई जो रूक-रूककर शाम तक चलती रही। सोमवार देर रात से शुरू हुई बारिश के चलते जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं नदियों के जलस्तर में भी वृद्धि हुई है। शाम तक काली, गोरी, सरयू और रामगंगा नदियों का जलस्तर चेतावनी के स्तर से नीचे ही बना रहा। बारिश के चलते नाली-दसाईथल, मड़मानले और चौकोरी क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था बाधित हुई है। इस दौरान जगह-जगह सड़कों पर बने गड्डों में पानी भरने और कीचड़ के चलते लोगों को पैदल आवाजाही और वाहनों के संचालन में परेशान हुई, हालांकि विभिन्न मार्गों पर यातायात सुचारू बना हुआ है। जिले के विभिन्न इलाकों में पिछले कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे काश्तकारों व अन्य लोगों ने बारिश होने से राहत की सांस ली है।

https://uttranews.com/2019/07/11/shrinagar-palika-adhyaksh-bani-punam-tiwari/


पिछले 24 घंटों के दौरान जनपद में दर्ज बारिश


पिथौरागढ़ – 2 मिमी
गंगोलीहाट – 13 मिमी
बेरीनाग – 41 मिमी
डीडीहाट – 42.50 मिमी
धारचूला – 25.80 मिमी
मुनस्यारी – 35.40 मिमी

https://uttranews.com/2019/07/10/congress-pradarshan-jalsansthan-office/