उत्तराखंड में मौसम का बदला मिजाज, बारिश के बाद लौटी ठंड

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से शुष्क मौसम बना हुआ था, जिससे हल्की गर्मी महसूस की जा रही थी, लेकिन 3 फरवरी की रात से…

Weather changed in Uttarakhand, cold returned after rain

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से शुष्क मौसम बना हुआ था, जिससे हल्की गर्मी महसूस की जा रही थी, लेकिन 3 फरवरी की रात से अचानक मौसम में बदलाव देखा गया। सोमवार देर रात हुई बारिश के कारण प्रदेशभर में सर्द हवाएं चलने लगीं, जिससे तापमान में गिरावट आई और ठंड एक बार फिर लौट आई।

मंगलवार को भी राज्य के कई पर्वतीय जिलों में बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, 5 फरवरी को भी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ रोहित थपलियाल ने बताया कि हाल के वर्षों में मौसम के बदलते पैटर्न का तापमान पर सीधा प्रभाव पड़ा है। भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी क्षेत्र में सर्दियों के मौसम में आने वाला पश्चिमी विक्षोभ इस बार पर्वतीय इलाकों तक नहीं पहुंच पाया था, जिससे दिन और रात के तापमान में वृद्धि देखी गई। हालांकि, सोमवार देर रात से यह विक्षोभ सक्रिय हुआ, जिससे बारिश हुई और ठंडक बढ़ गई।

उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और टिहरी जिले के कुछ हिस्सों में आज हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 5 फरवरी तक राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होगी, लेकिन 6 फरवरी से मौसम दोबारा शुष्क होने की संभावना है। राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, जबकि कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बिजली चमकने के भी आसार हैं। मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रदेश के अन्य प्रमुख स्थानों में पंतनगर का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री और न्यूनतम 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर में अधिकतम 16.1 डिग्री और न्यूनतम 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नई टिहरी में अधिकतम तापमान 13.2 डिग्री और न्यूनतम 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

वायु गुणवत्ता की बात करें तो मंगलवार को देहरादून का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 86 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है। मौसम विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि बारिश और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए सतर्क रहें और आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाएं।

Leave a Reply