अल्मोड़ा: जीवनधाम स्थित विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया कल यानि 5 फरवरी बुधवार से शुरू होगी।
विद्यालय की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर आप अपनी बेटी को बेहतर शिक्षा और सुरक्षित माहौल देना चाहते हैं, तो तुरंत अपनी रजिस्ट्रेशन करवाए।
उन्होंने कहा कि विद्यालय में छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ रोजगारपरक प्रशिक्षण भी दिया जाता है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।इसके साथ ही विद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम,अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं,सीसीटीवी सुरक्षा और एनसीसी प्रशिक्षण जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
उन्होंने कक्षा 6 से 9 और 11वीं कक्षा में एडमिशन लेने की इच्छुक छात्राएं और अभिभावकों से मोबाइल नंबर 9917637234 पर संपर्क कर अधिक जानकारी लेने को कहा है।