मध्य प्रदेश से महाकुंभ के लिए निकला बच्चा लेकिन 20 दिन बाद 900 किलोमीटर दूर मिला इस हालत में

मध्य प्रदेश में एक बच्चा कुंभ स्नान के लिए निकला जो भटक कर बक्सर पहुंच गया। 12 वर्षीय बच्चा 20 दिन बाद बिहार में पटना…

A child left for Maha Kumbh from Madhya Pradesh but was found 900 km away after 20 days in this condition

मध्य प्रदेश में एक बच्चा कुंभ स्नान के लिए निकला जो भटक कर बक्सर पहुंच गया। 12 वर्षीय बच्चा 20 दिन बाद बिहार में पटना बक्सर एनएच-922 के पास एक गांव में मिला। नुआंव गांव के समीप भटकते बालक को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने बरामद किया है।

कृष्णाब्रह्मा थाने की पुलिस ने बच्चों के साथ बातचीत की और फिर बच्चों ने अपने मां का मोबाइल नंबर उन्हें बताया। इस नंबर पर संपर्क करने पर देवेंद्र गौड़ नाम के एक व्यक्ति ने फोन उठाया। उन्होंने बताया कि बक्सर में उन्हें बच्चा मिला है जो उनका भांजा है और उसका नाम मोहित पटेल है।

वह अपने मां के घर मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के साहेगंज थाना के साहेगंज रहता था। वहीं से वह 20 दिन पहले महाकुंभ स्नान करने कुछ साधुओं और अन्य लोगों के साथ घर से निकल गया था। मोहित का अपना घर इंदौर में है।

थाना अध्यक्ष का कहना है कि बच्चे की हालत ठीक नहीं थी। वह काफी थका हुआ था और भूखा प्यासा भी था और उसके कपड़े भी गंदे हो चुके थे पुलिस ने उसे खाना खिलाया और उसके साथ ही घर वालों से मिलवाने का भरोसा भी दिया।

इसके साथ ही मामले की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन को भी दे दी गई है। अब आगे की कार्यवाही चाइल्ड हेल्पलाइन और बाल कल्याण समिति के स्तर से होगी। बच्चों के परिवार से संपर्क कर उसे यहां से ले जाने का अनुरोध भी किया गया है।

Leave a Reply