मौत की रफ्तार! तेज रफ्तार बाइक हादसे का शिकार, एक की मौत, दूसरा गंभीर

चंपावत जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग पर चिलियागोल के एसएसबी कैंप के पास तेज रफ्तार…

Speed ​​of death! High speed bike accident, one dead, other seriously injured

चंपावत जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग पर चिलियागोल के एसएसबी कैंप के पास तेज रफ्तार बाइक पुलिया की रेलिंग से टकरा गई, जिससे खटीमा निवासी दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को टनकपुर उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हायर सेंटर ले जाते समय अशोक कुमार निवासी गोटिया की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक अश्विन पुत्र स्व. प्रदीप तोमर गंभीर हालत में उपचाराधीन है।

हादसे में अशोक पुल से नीचे गिर गया, जबकि अश्विन रेलिंग में फंस गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला और ई-रिक्शा व 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

टनकपुर उपजिला चिकित्सालय के डॉक्टर मोहम्मद उमर ने बताया कि दोनों युवकों की हालत गंभीर थी, इसलिए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। लेकिन हायर सेंटर पहुंचने से पहले अशोक की मौत हो गई, जबकि अश्विन का इलाज जारी है।

Leave a Reply