देहरादून। केरल के कुन्नमकुलम में आयोजित छठी राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 11 स्वर्ण, 5 रजत और 3 कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता का आयोजन 31 जनवरी से 3 फरवरी तक किया जा रहा है, जिसमें देशभर के 22 राज्यों से 35 से 90 वर्ष तक के लगभग 1500 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।
उत्तराखंड की देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के 45 सदस्यीय दल ने प्रतियोगिता के दूसरे दिन तक अपने शानदार खेल से सभी को प्रभावित किया।
उत्तराखंड के विजेता एथलीट
स्वर्ण पदक विजेता:
सुमित शाह
घनानंद पांडे
घनश्याम पांडे
सतीश चंद चौहान
ललित चंद्र जोशी
राजेंद्र प्रसाद जोशी
दीपक नेगी
भावना गढ़िया
मीना कंडारी
नीमा बिष्ट
स्वाति पोखरियाल
माला शर्मा
रजत पदक विजेता:
दीपक नेगी
जीएन पंत
यशोदा कांडपाल
सबल सिंह बिष्ट
कांस्य पदक विजेता:
अर्चना बिष्ट
घनानंद पांडेय
सुभाष चंद्र भट्ट
खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं
उत्तराखंड के एथलीटों की इस सफलता पर देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सूद, संरक्षक धर्मेंद्र कुमार भट्ट, राष्ट्रीय कोच गुरुफूल सिंह, मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार गुप्ता, महासचिव सतीश चंद्र चौहान, सचिव ललित चंद जोशी समेत अन्य खेल प्रेमियों ने सभी विजेताओं को बधाई दी है।
उत्तराखंड के एथलीटों का यह प्रदर्शन प्रदेश में खेलों को नई ऊंचाई तक ले जाने और युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने में अहम भूमिका निभाएगा।