परिणय सूत्र में बंधे पत्रकार उपाध्याय,पत्रकारों ने दी बधाई

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में कार्यरत पत्रकार केएन उपाध्याय परिणय सूत्र में बंध गये हैं। मूल रूप से पाटी गागर निवासी खीमानंद उपाध्याय पुत्र परमानंद उपाध्याय का…

upadhyay 1
upadhyay

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में कार्यरत पत्रकार केएन उपाध्याय परिणय सूत्र में बंध गये हैं। मूल रूप से पाटी गागर निवासी खीमानंद उपाध्याय पुत्र परमानंद उपाध्याय का विवाह धूनाघाट सकदेना पाटी निवासी कमलाकांत सकलानी की सुपुत्री भावना के साथ हिंदू री​ति रिवाज के साथ संपन्न हुआ। सोमवार 9 जुलाई को उनका विवाह संपन्न हुआ जिसमे विभिन्न जनपदों में कार्यरत पत्रकारों ने शिरकत की। अनेक संगठनों के लोगो ने भी विवाह समारोह में शिरकत कर नवयुगल को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य और सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की। पत्रकार हरीश भंडारी, किशन जोशी, प्रमोद जोशी, हिमांशु लटवाल,शेखर पांडे,कमलेश भट्ट सहित कई पत्रकार और शुभांकाक्षी विवाह समारोह में पहुंचे। जनपद के समस्त पत्रकारों ने नव युगल को अपनी ओर से बधाई दी है।

upadhyay 1