अल्मोड़ा: नव निर्वाचित मेयर अजय वर्मा ने आम बजट को बताया भारत के भविष्य की नींव

“देश का आम बजट विकसित भारत की दिशा में ठोस कदम एवं आम जनता के हित में बेहतरीन” – मेयर अजय वर्मा अल्मोड़ा: अल्मोड़ा नगर…

Screenshot 2025 0201 213821

“देश का आम बजट विकसित भारत की दिशा में ठोस कदम एवं आम जनता के हित में बेहतरीन” – मेयर अजय वर्मा

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर अजय वर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत आम बजट 2025 की सराहना करते हुए इसे भारत के भविष्य की नींव बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया यह बजट आर्थिक विकास, कर राहत और सामाजिक कल्याण को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

मध्यमवर्गीय कर्मचारियों के लिए ऐतिहासिक कर राहत

मेयर अजय वर्मा ने आयकर छूट सीमा को ₹12 लाख तक बढ़ाने के फैसले को मध्यम वर्ग के लिए ऐतिहासिक कदम करार दिया। उन्होंने कहा कि इससे देश के लाखों मध्यमवर्गीय कर्मचारियों को राहत मिलेगी, जिससे उनकी खपत, बचत और निवेश में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम जनता के हितों के प्रति दूरदर्शी सोच को दर्शाता है।

किसानों और व्यापारियों के लिए बड़ा समर्थन

मेयर अजय वर्मा ने कहा कि इस बजट में किसानों के लिए सब्सिडी वाले कृषि ऋण की सीमा ₹5 लाख तक बढ़ाने का फैसला स्वागत योग्य है। उन्होंने सरकार द्वारा राष्ट्रीय उच्च उपज फसल मिशन शुरू करने की भी सराहना की, जो दालों और कपास के उत्पादन को बढ़ावा देगा। इसके अलावा, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को सस्ती ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराने की योजना से छोटे व्यापारियों को फायदा होगा।

वरिष्ठ नागरिकों और गरीबों के लिए बेहतरीन बजट

मेयर ने बजट को गरीबों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्य सुरक्षा का विस्तार और वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन योजनाओं में वृद्धि एक बड़ा राहतभरा कदम है।

बजट 2025 – विकसित भारत की ओर एक मजबूत कदम

मेयर अजय वर्मा ने बजट को विकसित भारत की सोच को ठोस रूप देने वाला बताते हुए कहा कि यह गरीब, मध्यमवर्गीय, किसान, व्यापारी और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए प्रगतिशील है। उन्होंने इस बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार प्रकट किया और इसे भारत की आर्थिक मजबूती और समग्र विकास की दिशा में एक ठोस कदम बताया।

Leave a Reply