उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने राज्य के विभिन्न विभागों में समूह-‘ग’ के 241 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 6 फरवरी से 28 फरवरी 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 20 अप्रैल 2025 को प्रस्तावित है।
कुल पदों का विवरण
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत विभिन्न विभागों में 241 रिक्तियों को भरा जाएगा। पदों का विवरण निम्नलिखित है:
कृषि एवं पशुपालन विभाग
सहायक कृषि अधिकारी (रसायन शाखा) – 07 पद
प्राविधिक सहायक (अभियंत्रण शाखा) – 03 पद
पशुधन प्रसार अधिकारी – 120 पद
प्रयोगशाला सहायक – 07 पद
डेयरी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग
वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक – 03 पद
प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान) – 06 पद
खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-3 (पर्यवेक्षक कैनिंग) – 19 पद
पर्यवेक्षक (पाक कला/कुकरी) – 01 पद
मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग-3 – 05 पद
प्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान) – 06 पद
प्रयोगशाला सहायक (उद्यान विज्ञान) – 06 पद
अन्य विभागों में भर्तियां
स्नातक सहायक – 02 पद
फार्मासिस्ट (कारागार विभाग) – 10 पद
कैमिस्ट (जल संस्थान) – 12 पद
फोटोग्राफर (विधि विज्ञान प्रयोगशाला) – 03 पद
प्रतिरूप सहायक (सिंचाई विभाग) – 25 पद
वैज्ञानिक सहायक – 06 पद
आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 6 फरवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 28 फरवरी 2025
परीक्षा तिथि: 20 अप्रैल 2025
आवेदन शुल्क:
सामान्य (GEN) / अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): ₹300
अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) / दिव्यांग: ₹150
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट
www.sssc.uk.gov.in पर आवेदन करें।
–