जंगल मे मशरूम बीनने गई महिला को हाथी ने कुचला : मौत

टनकपुर। जंगल मे मशरूम बीनने गयी महिला हादसे का शिकार हो गई। महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला। जानकारी के मुताबिक मंगलवार टनकपुर के…

टनकपुर। जंगल मे मशरूम बीनने गयी महिला हादसे का शिकार हो गई। महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला। जानकारी के मुताबिक मंगलवार टनकपुर के शारदा रेंज में छीनीगोठ गांव की महिला कटरवा (जंगली मशरूम ) बीनने गई थी। और शाम को वह घर नही पहुची। आज सुबह से उसकी जंगल मे तलाश की गई तो जंगल मे उसका शव बरामद हुआ। शव में जगह जगह चोट और कुचलने के निशान से माना जा रहा है कि हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला।

https://uttranews.com/2019/07/10/iwell-janch-adesh-se-hadkamp/

मृतका टनकपुर के छीनिगोठ गाँव की पार्वती (65) पत्नी स्व किशन सिंह बताई जा रही है। मौके पर वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

https://uttranews.com/2019/07/10/almora-ke-bhainswara-farm-par-lagi-matsya-vibhag-ki-nazar/