महाकुम्भ : मौनी अमावस्या से पहले संगम में उमड़ा भारी जन सैलाब, 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

महाकुंभ में महा स्नान पर मौनी अमावस्या के एक दिन पूर्व से ही संगम की त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु इकट्ठा…

Maha Kumbh: Huge crowd gathered at Sangam before Mauni Amavasya

महाकुंभ में महा स्नान पर मौनी अमावस्या के एक दिन पूर्व से ही संगम की त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु इकट्ठा हो गए हैं। जिधर भी नजर जा रही है उधर श्रद्धालु ही दिखाई दे रहे हैं। कंधे पर झोला और सर पर गृहस्थी का सामान उठाकर श्रद्धालु मंगलवार से जो आने शुरू हुए हैं वह थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।

श्रद्धालुओं के जत्थे ‘गंगा मैया की जय’ और ‘हर-हर महादेव’ के उद्घोष के साथ संगम की ओर बढ़ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम 8 बजे तक 4.83 करोड़ श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

स्नान का शुभ मुर्हूत शुरू हो चुका है

मेला प्रशासन के द्वारा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लगातार प्रसारित किया जा रहा है। शाम 7:30 बजे से स्नान का मुहूर्त शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं का समूह थकावट और परेशानियों को भुलाकर आस्था की डुबकी लगाने के लिए त्रिवेणी में कूद पड़े। मौनी अमावस्या के दिन सुबह 13 अखाड़े अमृत स्नान करेंगे

अखाडों का स्नान प्रातः 5 बजे शुरू होगा

मौनी अमावस्या पर सबसे पहले श्रीपंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी व श्रीशंभू पंचायती अटल अखाड़ा स्नान करेगा। दूसरे स्थान पर श्रीतपोनिधि पंचायती श्रीनिरंजनी अखाड़ा एवं श्रीपंचायती अखाड़ा आनंद अमृत स्नान करेगा। तीन संन्यासीअखाड़े श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा एवं श्रीपंच दशनाम आवाहन अखाड़ा तथा श्रीपंचाग्नि अखाड़ा स्नान करेगा। तीन बैरागी अखाड़ों में सबसे पहले अखिल भारतीय श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़ा अमृत स्नान करेगा। उसके बाद अखिल भारतीय श्रीपंच दिगंबर अनी अखाड़ा, अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी, श्रीपंचायती नया उदासीन अखाड़, श्रीपंचायती अखाड़ा बडा उदासीन निर्वाण और सबसे अंत में श्रीपंचायती निर्मल अखाड़ा स्नान करेगा। अखाड़ों का स्नान प्रातः 5 बजे से शुरू होकर सांय 3 बजे तक चलेगा।

सुरक्षा और ट्रैफिक के व्यापक प्रबन्ध
श्रद्धालुओं के आने जाने की व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए सभी चौराहों, पार्किंग स्थलों और स्थान पर सारे प्रबंध किए गए हैं। जिसके तहत सम्पूर्ण महाकुम्भ मेला क्षेत्र मे नागरिक पुलिस, यातायात पुलिस, महिला पुलिस, अग्निशमक दल, पीएसी के जवान, बाढ़ राहत दल, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, घुड़सवार पुलिस, आरएएफ, एटीएस के कमाण्डो, अर्धसैनिक बल के जवान व बम निरोधक दस्ता की टीमें तैनात की गई हैं।

घाटों पर जल पुलिस तैनात

संगम घाट सहित महाकुंभ के अन्य सभी घाटों पर जल पुलिस के साथ-साथ मोटर बोर्ड नियुक्त कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। घाटों पर गोताखोरों को भी लगाया गया तथा डीप डाइवर भी तैनात हैं। स्टीमर के माध्यम से लगातार संगम घाट एवं अन्य सभी घाटों की निगरानी की जा रही है। सुरक्षा के दृष्टिगत घाटों में लगे फ्लड कम्पनी के जवानों द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन के माध्यम से चप्पे-चप्पे नजर रखी जा रही है।

पब्लिक एड्रेस सिस्टम से जारी हो रहे जरूरी दिशा-निर्देश

मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से मार्ग और स्नान घाटों के माध्यम से लगातार आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया जा रहा है।
पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारी फील्ड में घूम-घूमकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।