कल से लागू हो जाएगा पूरे देश में यह कानून, आम जनता पर पड़ेगा यह असर

राज्य में समान नागरिक संहिता यानी (यूसीसी) 27 जनवरी से लागू होने जा रहा है। कल से ही यूसीसी पोर्टल भी शुरू किया जाएगा, जिसका…

This law will be implemented across the country from tomorrow, it will have this effect on the general public

राज्य में समान नागरिक संहिता यानी (यूसीसी) 27 जनवरी से लागू होने जा रहा है। कल से ही यूसीसी पोर्टल भी शुरू किया जाएगा, जिसका मकसद राज्य में नागरिकों के लिए समान कानूनों को लागू करना है।

इसको लेकर सचिव गृह शैलेश बगौली ने शनिवार को आदेश जारी किए।

27 जनवरी सोमवार को दोपहर साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य सेवक सदन में यूसीसी उत्तराखंड-2024 के नियमावली और पोर्टल का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर आम जन के लिए यूसीसी पोर्टल भी खोल दिया जाएगा, जिससे नागरिक सीधे इस प्रणाली से जुड़ सकेंगे।

पहले यूसीसी को लागू करने की तिथि 14 जनवरी (मकर संक्रांति) तय की गई थी, जिसे बाद में 26 जनवरी कर दिया गया। अब, अंतिम तौर पर 27 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है। बता दें कि उत्तराखंड को यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना देगा।

इसमें 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तराखंड आ रहे हैं। यहां वो 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे। यह संयोग राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है क्योंकि यूसीसी के लागू होने से पहले पीएम का दौरा राज्य की राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों को और भी महत्वपूर्ण बना देता है।

Leave a Reply