अल्मोड़ा: खगमराकोट वार्ड में इस कारण घोषित नहीं हो पाया परिणाम, प्रत्याशियों ने उठाई यह मांग

अल्मोड़ा:: खगमरा कोर्ट वार्ड का चुनाव परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है । तीन प्रत्याशियों ने गोपनीयता भंग होने का आरोप लगा कर…

IMG 20250125 WA0076

अल्मोड़ा:: खगमरा कोर्ट वार्ड का चुनाव परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है । तीन प्रत्याशियों ने गोपनीयता भंग होने का आरोप लगा कर पुनर्मतदान की मांग की है।
मामले को चुनाव आयोग के संज्ञानार्थ भेजा गया है।
वार्ड संख्या 40 खगमरा कोट में अनोखा मामला सामने आया है, वार्ड से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने आरओ और जिला निर्वाचन अधिकारी के सम्मुख मामले को रखते हुए कहा कि मतदान की कांउटर फाइल में मतदाता के हस्ताक्षर युक्त स्लिप के साथ ही मतपत्र बॉक्स में डाले गए हैं, यह मतदान की गोपनीयता भंग का मामला है। यहां 625 की पोलिंग हुई थी, मधु बिष्ट, मोनिका बिष्ट, नीमा वर्मा और रंजना टम्टा मैदान में थी।
अब चुनाव लड़ने वाले तीन प्रत्याशियों मोनिका बिष्ट, रंजना टम्टा और नीमा वर्मा का कहना है कि मामला गोपनीयता भंग का है इसलिए दुबारा मतदान होना चाहिए।

Leave a Reply