नगर पालिका चिलियानौला: अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा, बीजेपी तीसरे स्थान पर

रानीखेत । रानीखेत चिलियानौला नपा परिषद अध्यक्ष पद सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल कर कब्जा किया। कांग्रेस प्रत्याशी अरुण रावत ने अपने निकटतम निर्दलीय…

Screenshot 2025 0125 161818

कांग्रेस प्रत्याशी अरुण रावत ने निर्दलीय कवींद्र कुवार्बी को 296 मतों से पराजित किया, भाजपा तीसरे स्थान पर

रानीखेत । रानीखेत चिलियानौला नपा परिषद अध्यक्ष पद सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल कर कब्जा किया। कांग्रेस प्रत्याशी अरुण रावत ने अपने निकटतम निर्दलीय प्रत्याशी कवींद्र सिंह कुवार्बी को 296 मतो से पराजित किया। भाजपा प्रत्याशी मदन सिंह कुवार्बी तीसरे स्थान पर रहे।

नगर निकाय चुनाव अंतर्गत रानीखेत चिलियानौला नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष व सात वार्ड मेम्बर के चुनाव हेतु हुए मतदान उपरांत मतगणना राजकीय पीजी कालेज में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बिच सम्पन्न हुई। जिसमें अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी अरुण रावत ने कुल पडे 1412 मतो में से 695 मत हासिल कर अपने निकटतम निर्दलीय प्रत्याशी कवींद्र सिंह कुवार्बी को 296 मतो से पराजित किया। कवींद्र सिंह को 399 मत मिले। वहीं तीसरे स्थान पर रहे भाजपा प्रत्याशी मदन सिंह कुवार्बी को 237 तथा निर्दलीय विनोद जोशी को 51मत मिले। जबकि 2 मत नोटा और 28 मत निरस्त घोषित किए गए।
इसी के साथ वार्ड सभासदो में निर्दलीयों का प्रदर्शन बेहतर रहा। वार्ड एक में पूजा आर्या ने 87 मत प्राप्त कर हेमा आर्या को 37 मतो के अंतर से पराजित किया। हेमा को 50 मत मिले। वार्ड दो में शीला अधिकारी ने 83 मत प्राप्त कर कमला बिष्ट को 18 मतो से पराजित किया। कमला को 65 मत मिले।
वार्ड तीन में वीना नेगी ने 164 मत प्राप्त कर दीप चंद्राकर को 110 मतो से पराजित किया। दीप चंद्राकर को 54 मत मिले। वीना दुसरी बार सभासद चुनी गई। वार्ड चार में आशीष पांडे ने 47 मत प्राप्त कर कड़े मुकाबले में विजय कुमार को 6 मतो से पराजित किया। विजय को 41 मत मिले। विक्रम 35 मत व रितिका 18 मत लेकर तीसरे एवं चौथे स्थान पर रहे। वार्ड पांच में नीमा मेहरा ने 127 मत प्राप्त कर शीलू जोशी को 22 मतो से पराजित किया। शीलू को 105 मत मिले। 32 मतो के साथ कमल सिंह तीसरे स्थान पर रहे। वार्ड छह में सुंदर सिंह कुंवार्बी ने 171 मत पाकर मंजू फुलारा को 62 मतो से पराजित किया मंजू को 109 मत मिले। तीसरे स्थान पर रहे सुरेन्द्र सिंह को 52 मत मिले। वार्ड सात में शंकर‌ दत्त बुधोडी़ ने 86 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 59 मतो से पराजित किया। दुसरे स्थान पर रही उमा रावत व गोपाल दत्त को 27-27 मतो पर संतोष करना पड़ा। इसी के साथ वार्ड एक में 2 नोटा 5 निरस्त, वार्ड तीन व चार में 3- 3 निरस्त, वार्ड पांच में 1 नोटा व 9 निरस्त, वार्ड छः मे 2 नोटा व 7 मत निरस्त हुए।
मतगणना उपरांत आओ संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।