रानीखेत में मार्निंग वाँक को निकला छात्र झुलसा : मौत

हल्द्वानी ले जाने के दौरान मार्ग में तोड़ा दम अल्मोड़ा-जीडी बिड़ला स्कूल रानीखेत में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को जला दिया। किशोर घर…

Old 500 or thousand notes worth over Rs 4 crore received from Uttarakhand

हल्द्वानी ले जाने के दौरान मार्ग में तोड़ा दम

अल्मोड़ा-जीडी बिड़ला स्कूल रानीखेत में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को जला दिया। किशोर घर से कुछ दूरी पर सड़क से नीचे झुलसे हुई हालत में मिला। उपचार के लिए उसे राजकीय चिकित्सालय रानीखेत लाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि पुलिस को दिए बयान में किशोर ने दो अंजान लड़कों पर तेल छिड़ककर आग लगाने की बात कही। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रानीखेत-रामनगर मोटर मार्ग से लगे सौनी गांव निवासी दिनेश सिंह बिष्ट (15) पुत्र तारा सिंह जीडी बिड़ला स्कूल में दसवीं का छात्र है। रोज की तरह गुरुवार की तड़के मॉर्निंग वॉक पर घर से निकला। कुछ देर बाद दिनेश घर से करीब दो सौ मीटर दूर रानीखेत मार्ग में सड़क से लगभग 15 फीट नीचे बुरी तरह झुलसी हुई हालत में बेसुध मिला। उसे राजकीय चिकित्सालय लाए।

लेकिन गंभीर रूप से जल चुके दिनेश को चिकित्सकों ने सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया। चिकित्सालय की सूचना के बाद एसआई मैरी पीटर ने अस्पताल जाकर दिनेश के बयान लिए। पुलिस को दिए बयान में दिनेश ने बताया कि वह सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकला था। सौनी राजकीय विद्यालय के पास दो अंजान लड़कों ने उसे पकड़ लिया। तेल छिड़क कर उस पर आग लगा दी। इससे अधिक बयान वह पुलिस को नहीं दे पाया। हल्द्वानी ले जाते वक्त दिनेश दम तोड़ दिया। दिनेश जीडी बिड़ला स्कूल चिलियानौला में दसवीं कक्षा का छात्र था। इधर एसएसपी पी रेणुका देवी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है.