बड़ी खबर:- तीन दिन बंद रहेगा घाट पिथौरागढ़ मोटरमार्ग ,यह है कारण

पिथौरागढ़ सहयोगी| 11 जुलाई से घाट – पिथौरागढ़ मोटर मार्ग तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है| आँल वेदर सड़क निर्माण के चलते…


पिथौरागढ़ सहयोगी| 11 जुलाई से घाट – पिथौरागढ़ मोटर मार्ग तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है| आँल वेदर सड़क निर्माण के चलते घाट से पिथौरागढ़ सड़क को वाहनों के लिए बंद कर कर दिया गया है|
72 घंटे तक पिथौरागढ़ से घाट तक ऑल वेदर रोड यातायात हेतु पूर्णरूप से बंद रहेगी। मार्ग में यातायात दिनांक 14 जुलाई की प्रात: से ही सुचारु हो पाएगा।
इस समयावधि में मार्ग में मीना बाजार के निकट पहाड़ कटिंग के साथ ही विभिन्न स्थानों में अन्य सुरक्षा के कार्य, निर्माण कंपनी द्वारा किए जाने है। जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदण्डे ने जनता से इस अवधि में घाट से पिथौरागढ़ तक इस मार्ग में आवागमन नहीं करने की अपील की है| जिलाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ एवं एन एच के अधिकारियों के साथ सोमवार सायं ऑलवेदर सड़क के उक्त स्थल, निकट मीना बाजार का स्थलीय निरीक्षण किया । उन्होंने उक्त दोनों स्थानों में सुरक्षा की दृष्टि से पहाड़ की कटिंग होनी आवश्यकीय है।इस हेतु मार्ग को तीन दिन तक बंद करने का निर्णय लिया गया ।