गहरी खाई में गिरी कार, एक की हालत गंभीर, SDRF ने रेस्क्यू कर बचाई जान

पौड़ी के गुमखाल-सतपुली मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना के बाद पहुंची एसडीआरएफ टीम ने एक…

Car fell into a deep ditch, one in critical condition

पौड़ी के गुमखाल-सतपुली मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना के बाद पहुंची एसडीआरएफ टीम ने एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा। जबकि दो कार सवार अपने आप सड़क तक पहुंचे। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के गुमखाल-सतपुली मार्ग पर आज सुबह एक कार 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना के बाद थाना सतपुली ने एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया गया।

एसडीआरएफ पोस्ट सतपुली से उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में टीम तुरंत रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची। जहां कार (UP 20 CQ 1330) खाई में गिरी हुई थी और कार के परखच्चे उड़े हुए थे।

कार में तीन लोग सवार थे। दो व्यक्ति किसी तरह स्वयं खाई से निकलकर सड़क तक पहुंच गए, लेकिन तीसरा व्यक्ति कार में फंसा हुआ था। एसडीआरएफ टीम ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया और कार में फंसे व्यक्ति को सकुशल बाहर निकालकर 108 की मदद से अस्पताल भेजा गया।

Leave a Reply