उदीयमान शटलर चिराग सेन को रजत पदक,खेलप्रेमी गदगद

स्पोर्टस डेस्क—:आइवरी कोस्ट  में चल रहे बी डब्लू ऍफ़ कोटे डी आइवरी इंटरनेशनल 2019 में चिराग सेन ने भारत का प्रतिनिधत्व करते हुए शानदार प्रदर्शन…

mankoti 2
mankoti1

स्पोर्टस डेस्क—:आइवरी कोस्ट  में चल रहे बी डब्लू ऍफ़ कोटे डी आइवरी इंटरनेशनल 2019 में चिराग सेन ने भारत का प्रतिनिधत्व करते हुए शानदार प्रदर्शन के साथ रजत पदक प्राप्त कर लिया। यह जानकारी देते हुए उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बीसएस मनकोटी ने बताया कि फाइनल मैच में चिराग को भारत के ही अलाप मिश्रा से 19-21 व 19-21 से कड़े संघर्ष के बाद हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद चिराग को रजत पदक प्राप्त हुआ।
चिराग सेन के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक व सचिव पुष्कर जैन समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार तथा जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, जिला खेल अधिकारी सी एल वर्मा  समेत समस्त अल्मोड़ा बैडमिंटन परिवार ने चिराग के शानदार प्रदर्शन पर उनको बधाई प्रेषित की।

mankoti 2