देशभर में खोले जाएंगे 100 नए सैनिक स्कूल, लड़कियों को भी मिलेगा एडमिशन : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

देश में शिक्षा की बुनियादी गुणवत्ता में सुधार लाने लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके अंतर्गत सरकार देशभर में 100 नए…

100 new Sainik schools will be opened across the country, girls will also get admission: Defense Minister Rajnath Singh

देश में शिक्षा की बुनियादी गुणवत्ता में सुधार लाने लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके अंतर्गत सरकार देशभर में 100 नए सैनिक स्कूल खोलने जा रही है। बुधवार 22 जनवरी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केरल के अलप्पुझा में विद्याधिराज विद्यापीतम सैनिक स्कूल के वार्षिक दिवस समारोह के मौके पर कहा कि देश भर में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह फैसला भारत में बुनियादी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने और देश के समग्र विकास में योगदान देने के उसके प्रयासों का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सैनिक स्कूल में लड़कियों के दाखिले का रास्ता भी साफ कर दिया है। उन्होंने बताया कि क सरकार ने देश के दूरदराज के क्षेत्रों और विविध सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के कर्मियों को शामिल करने के लिए देश के हर जिले में सैनिक स्कूल स्थापित करने का फैसला लिया है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत के स्वास्थ्य, संचार, उद्योग, परिवहन और रक्षा जैसे क्षेत्रों में प्रगति के साथ आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने के मद्देनजर शिक्षा क्षेत्र में क्रांति और बच्चों के सर्वांगीण विकास की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एक सैनिक को सिर्फ युद्ध के नजरिए से नहीं देखना चाहिए, क्योंकि हर सैनिक में कई और भी गुण मौजूद होते हैं।

रक्षा मंत्री ने कहा कि एक सैनिक अनुशासित होता है, अपने लक्ष्यों पर केंद्रित रहता है, निस्वार्थ भाव से सेवा करता है और आत्म-नियंत्रित एवं समर्पित होता है। उन्होंने कहा कि ये गुण स्वामी विवेकानंद, आदि शंकराचार्य और राजा रवि वर्मा जैसी महान हस्तियों में भी देखे जाते हैं, जिनके युद्धक्षेत्र सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और धार्मिक सुधार थे।

सरकार के इस फैसले से न सिर्फ देश में सैनिक स्कूलों की संख्या बढ़ेगी बल्कि कई होनहार छात्र भी निकल कर आएंगे। वहीं अब लड़कियों के लिए भी सैनिक स्कूल में एडमिशन लेने का रास्ता साफ हो गया है अब उन्हें भी यहां दाखिला मिल सकेगा।

Leave a Reply