ट्रेन में आग की अफवाह से मची अफरा तफरी, कूदने लगे लोग, इस तरह हुआ हादसा जानिए

महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी है कि अचानक पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह…

Rumors of fire in the train caused panic, know how the accident happened

महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी है कि अचानक पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई, जिससे यात्रियों के बीच अफरा तफरी का माहौल बना गया और अपनी जान बचाने को यात्री ट्रेन से कूद गए। वहीं अलग पटरी पर दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से 8 यात्रियों की मौत हो गई है।
आग से झुलसे कई लोगों को अस्‍पताल में भर्ती भी कराया गया है।

पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी, तभी जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन के पास ये बड़ा हादसा हुआ है। जबकि कुचलने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस बैंगलुरु से दिल्ली आ रही थी। यह हादसा जलगांव से 20 किलोमीटर दूर हुआ। जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

हादसे के दौरान पुष्‍पक एक्‍सप्रेस परांडा रेलवे स्‍टेशन के पास रुकी हुई थी। उस दौरान B4 में स्‍पार्किंग हुई थी। इसी बीच, यात्रियों के बीच यह अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है, जिसकी वजह से लोगों चीख पुकार मच गई। आननफानन में लोग ट्रेन से कूदकर ट्रैक पर आ गए। उसी वक्त मनमाड से चलकर भुसावल की ओर जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक से गुजरी। कर्नाटक एक्सप्रेस ने इन यात्रियों को कुचल दिया। इसमें 8-10 लोगों की मौत हो गई।

Leave a Reply