कालाढूंगी ब्रेकिंग — करंट की चपेट में आया लाइनमैन झुलसा

कालाढूंगी सहयोगी— बिजली की लाइन को ठीक करने के दौरान एक लाइनमैन करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया। आनन फानन में लाइनमैन को कालाढुंगी…

कालाढूंगी सहयोगी— बिजली की लाइन को ठीक करने के दौरान एक लाइनमैन करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया। आनन फानन में लाइनमैन को कालाढुंगी चिकित्सालय में भर्ती किया गया। जहां उपचार के बाद घायल कर्मचारी को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
जानकारी मुताबिक सलीम अहमद कुरैशी पुत्र तस्लीम कुरेशी निवासी वार्ड नंबर 4 कालाढुंगी सोमवार को शिकायत के बाद एक पोल में विद्युत लाइन का तार सही करने पंहुचा।इस दौरान अचानक सलीम का हाथ नंगे तार में टकरा गया। घटना में करंट लगने से उसका हाथ बुरी तरह झुलस गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ सहित कई विद्युत कर्मचारी मौके पर घटनास्थल पहुंचे। घायल लाइनमैन का कालाढुंगी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार किया गया। घायल कर्मचारी को 108 आपातकालीन सेवा से हल्द्वानी रेफर कर दिया गया ।