यहां महिला का मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

कनखल थाना क्षेत्र स्थित प्रेमनगर घाट के समीप गंगा में एक महिला का शव तैरता हुआ बरामद हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कनखल…

A woman's body was found here, sensation spread in the area, police started investigation

कनखल थाना क्षेत्र स्थित प्रेमनगर घाट के समीप गंगा में एक महिला का शव तैरता हुआ बरामद हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कनखल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 8:00 बजे श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे थे। तभी पीछे गंगा में एक महिला का शव बहकर प्रेम नगर घाट के पास पहुंच गया। शव को देखकर आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की सूचना कनखल थाना पुलिस को दी। सूचना पर तुरंत पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला।

जानकारी देते हुए हरिद्वार के कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि गंगा में पीछे से बहकर महिला का शव प्रेम नगर घाट के पास पहुंच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया गया। प्रथम दृष्टि में मृतक महिला की उम्र करीब 35 वर्ष लग रही है। फिलहाल महिला की पहचान का प्रयास कराया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी द्वारा बताया गया कि सुबह के समय नहर में शव तैरता हुआ दिखाई दे रहा था। जिसके बाद आसपास मौजूद पुलिस कर्मियों को इसकी सूचना दी गई और तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और जल पुलिस की सहायता से शव को गंगा से बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि शव को देखकर आसपास लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी।

Leave a Reply