नागा बाबा को देखते ही कपड़े उतारने लगी विदेशी महिला फिर निर्वस्त्र होकर रेत पर लगी लोटने, यूपी में मचा बवाल

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन चल रहा है। बताया जा रहा है कि यहां अब तक 35 लाख से ज्यादा श्रद्धालु संगम…

A foreign woman started taking off her clothes after seeing Naga Baba, then she became naked and started rolling on the sand, causing a ruckus in UP

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन चल रहा है। बताया जा रहा है कि यहां अब तक 35 लाख से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। अब तक 9 करोड़ से ज्यादा लोग इस पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं लेकिन क्या आपको पता है कि महाकुंभ में नागा बाबाओ को देखकर एक विदेशी महिला निर्वस्त्र हो गई और फिर उसने संगम में छलांग लगा दी।

आईए जानते हैं पूरा मामला

नागाओं को देखकर उतारे कपड़े

बताया जा रहा है कि साल 2001 में कुंभ में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद बवाल मच गया। सुबह-सुबह नागा साधु ढोल नगाड़ा लेकर शाही स्नान करने पहुंचे थे वह झूमते हुए तलवारबाजी भी कर रहे थे और साथ में हर हर महादेव के नारे भी लगा रहे थे।

जैसे ही वह संगम में डुबकी लगाने के लिए उतरे उन्हें देखकर एक 25 से 30 वर्षीय विदेशी महिला भी अचानक कपड़े उतारने लगी और फिर उसने संगम में छलांग लगा दी।

मीडिया को खानी पड़ी लाठी

कुछ देर बाद महिला स्नान करके बाहर निकली और संगम किनारे रेत के ढेर पर लोटने लगी। नागाओं को देखकर वह अपने नग्न शरीर पर रेत मलने लगी। उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। तभी कुछ पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे और उसे कंबल ओढ़ाकर अपने साथ ले गए। एक मैगजीन ने अपनेकवर स्टोरी में उस महिला की तस्वीरें छाप दी।

उस समय उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार की थी। राजनाथ सिंह सीएम थे और लालजी टंडन को कुंभ की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। महिला की तस्वीरें छापने को लेकर लालजी टंडन मीडिया से नाराज हो गए थे।

Leave a Reply