भूकंप से ताइवान में मची तबाही, डराने वाले वीडियो हो रहें वायरल, घर इमारतें हुई जमाजोद

ताइवान में आज सुबह भूकंप के झटको से धरती डोल उठी। जोरदार भूकंप के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ताइवान में दक्षिणी…

Earthquake wreaks havoc in Taiwan, frightening videos are going viral, houses and buildings destroyed

ताइवान में आज सुबह भूकंप के झटको से धरती डोल उठी। जोरदार भूकंप के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ताइवान में दक्षिणी क्षेत्र में भूकंप के झटकों से धरती डोल गई। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई और इस भूकंप का केंद्र ताइवान के ही युजिंग शहर में मिला।

युजिंग से 12 किलोमीटर दूर धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में इस भूकंप का सेंट्रल पॉइंट था। अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने इस भूकंप की पुष्टि की।

वहीं मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, ताइवान में भूकंप ने काफी तबाही मचाई है। हालांकि किसी की मौत होने की खबर नहीं है, लेकिन 27 लोग घायल हुए हैं, जो अस्पताल में उपचाराधीन हैं। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है। 5 लोगों को ध्वस्त हुए एक मकान के मलबे से निकाला गया। भूकंप से युजिंग शहर में कई इमारतें ढह गईं। मकानों की छतें गिर गईं और कई घर जमींदोज भी हुए हैं। दुकानों और शोरूम में सामान बिखरकर टूट गया। करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान है। भूकंप के तेज झटकों से एक पुल भी ढहा है।

Leave a Reply