अब मोबाइल यूजर्स नो सिंगनल पर भी कर सकेंगे कॉल और डेटा का इस्तेमाल, ऐसी मिलेगी 4G कनेक्टविटी

आज के समय में मोबाइल फोन हम सबकी लाइफ का एक अहम हिस्सा बन गया है। लेकिन कई बार ऐसा होता है हमें फोन में…

Now mobile users will be able to make calls and use data even when there is no signal, this is how you will get 4G connectivity

आज के समय में मोबाइल फोन हम सबकी लाइफ का एक अहम हिस्सा बन गया है। लेकिन कई बार ऐसा होता है हमें फोन में सिग्नल न होने की समस्या का सामना करना पड़ता है जिससे हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

मोबाइल फोन न होने की वजह से यदि आपको कॉलिंग की समस्या आ रही है तो अब ये परेशानी दूर होने वाली है। दरअसल अगर आपके ऑपरेटर के नेटवर्क में प्रॉब्लम है तो भी अब आप आसानी से कॉल कर सकेंगे।

बता दें कि 17 जनवरी को सरकार ने डिजिटल भारत निधि (DBN) द्वारा वित्तपोषित 4G मोबाइल साइटों को प्रदर्शित करने वाले एक कार्यक्रम के दौरान इंट्रा सर्किल रोमिंग (ICR) सुविधा शुरू की। इस सर्विस के शुरू होने के बाद रिलायंस जियो, एयरटेल, बीएसएनएल यूजर्स अब किसी भी नेटवर्क के जरिए आसानी से कॉलिंग कर पाएंगे भले ही उनके सिम का नेटवर्क चला गया हो।

अब मोबाइल यूजर्स किसी भी नेटवर्क का उपयोग करके DBN-वित्तपोषित टावर के जरिए 4G सेवाओं तक पहुंच सकते हैं। सरकार द्वारा टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर को डिजिटल भारत निधि के अंतर्गत वित्तीय सपोर्ट मिलने के बाद कई सारे मोबाइल यूजर्स की नेटवर्क समस्या खत्म होने वाली है।

अगर मोबाइल यूजर्स भले ही किसी टेलीकॉम ऑपरेटर्स की सर्विस ले रहे हों लेकिन, वे नेटवर्क न होने पर डिजिटल भारत निधि के अंतर्गत आने वाले मोबाइल टॉवर्स के जरिए दूसरे नेटवर्क की सर्विस को इस्तेमाल कर सकते हैं। अब अलग अलग ऑपरेटर्स के यूजर्स अब एक ही टावर से 4G कनेक्टिविटी का फायदा उठा सकते हैं।

बता दें कि डिजिटल भारत निधि की इस पहल में लगभग 27,000 टॉवर्स का इस्तेमाल करके 35,400 से अधिक ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में मोबाइल यूजर्स की नेटवर्क समस्या को खत्म करने में मदद मिलेगी। इतना ही नहीं, इसके जरिए मोबाइल यूजर्स को हाई स्पीड 4G कनेक्टिविटी से जोड़ने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply