खूबसूरत आंखों वाली मोनालिसा अब फिल्मों में करेंगी काम! महाकुंभ से वायरल होने के बाद मिलने लगे ऑफर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे विश्व प्रसिद्ध महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में लोग पहुंचे है। सोशल मीडिया के जमाने में महाकुंभ से जुड़ी…

Monalisa with beautiful eyes will now work in films! After going viral from Maha Kumbh, she started getting offers

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे विश्व प्रसिद्ध महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में लोग पहुंचे है। सोशल मीडिया के जमाने में महाकुंभ से जुड़ी कई ऐसी चीजें, ऐसे लोग और रस्में हैं जो अब ट्रेंड करने लगी हैं।

कभी आईआईटी बाबा तो कभी चिमटा बाबा के वीडियो रोज ही दिख जाते हैं। जिसमें से एक है महाकुंभ में मालाएं बेचने वाली लड़की मोनालिसा है, जिसकी सुंदर आंखों ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। मोनालिसा का वीडियो बनाकर किसी ने शेयर कर दिया, जिसके बाद से वह वायरल हो रही।

सुंदर आंखों वाली 16 साल की लड़की मोनालिसा को देखने के लिए और उसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए भीड़ लगने लगी। इस बीच उसके इंटरव्यू लिए जाने लगे और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने लगे। मोनालिसा से किसी ने सवाल किया कि अगर उन्हें बॉलीवुड से किसी फिल्म में काम करने का ऑफर मिलेगा तो क्या करेंगी? इस पर मोनालिसा ने कहा कि वह बिल्कुल एक्टिंग करना चाहेंगी।

मोनालिसा एक आदिवासी महिला हैं, जो मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी है। वह प्रयागराज महाकुंभ में रुद्राक्ष माला बेचकर अपना घर परिवार चला रही हैं। उनका वीडियो वायरल होने के बाद से मोनालिसा को महाकुंभ में इतने लोगों ने घेर लिया कि वह परेशान हो गई है। वीडियो, सेल्फी और रील बनाने वाले मोनालिसा का पीछा कर रहे हैं, जिससे परेशान होकर उन्हें कई बार साधुओं के टेंट में शरण भी लेनी पड़ी।

एबीपी न्यूज से बात करते हुए मोनालिसा ने बताया कि वह ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह फिल्मों में कामयाब होना चाहती हैं। वायरल होने के बाद भीड़ का दबाव बढ़ने की वजह से वह महाकुंभ छोड़ रही हैं। बाहर निकलते ही भीड़ से घिर जाने की वजह से अब वह डर रहीं है। मोनालिसा ने बताया था कि कुछ लोगों ने उनकी खूबसूरती को देखकर उन्हें महाकुंभ से उठा ले जाने की धमकी भी दी थी।

https://www.instagram.com/reel/DFA3NnRhVtf/?igsh=MWZtYzFrcHpvZnE3

तभी मोनालिसा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन किया था कि उनकी सुरक्षा पर ध्यान दें। मोनालिसा ने बताया था कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के नाम पर लोगों की भीड़ उन्हें घेर लेती है, जिसकी वजह से उनका माला बेचना मुश्किल हो रहा है और कमाई पर बुरा असर पड़ रहा है। उनका परिवार कर्ज लेकर यहां लाखों रुपये का सामान लेकर आया है। हालांकि, अब उन्हें सामान बेचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply