सैफ के घर में कैसे घुसा हमलावार! 16 जनवरी की रात हुए हादसे का सारा सच आया सामने, देखिए

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि हमलावर एक हाउसकीपिंग…

IMG 20250119 WA0007

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि हमलावर एक हाउसकीपिंग फर्म कार्यरत था।

इससे पहले भी वह सैफ और करीना के घर जा चुका है।


मिली जानकारी के मुताबिक, सैफ अली खान के घर में घुसकर हमला करने वाला आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद एक हाउसकीपिंग फर्म में काम करता था। सैफ अली खान अपने हाउसहेल्प हरि की मदद से कभी-कभी हाउसकीपिंग फर्म के जरिए घर की सफाई के लिए कुछ लोगों को बुला लिया करते थे। इसी बीच आरोपी मोहम्मद शहजाद भी पहले सैफ के घर जा चुका था।


हालांकि, मुंबई पुलिस ने कहा कि आरोपी 5-6 महीने पहले ही मुंबई आया था। वह यहां आकर वह हाउसकीपिंग कंपनी में काम करने लगा। पुलिस ने यह भी बताया कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि आरोपी पहली बार सैफ के घर में घुसा था। शायद उसका मकसद था कि घर में घुसकर वह चोरी करे। अब सच क्या है, ये जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।


यह भी जानकारी सामने आई है कि 16 जनवरी की रात हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने जब देखा कि बिल्डिंग का सुरक्षा गार्ड सो रहा है तो वो बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर पहुंच गया था। वहां आरोपी डक्ट शाफ्ट में घुसा और फिर वहां से वो सैफ और करीना के घर में घुस गया।

फिर आरोपी डक्ट के माध्यम से सैफ और करीना के बच्चों के कमरे के करीब पहुंचा था। घर में घुसकर वो बाथरूम में छिप गया था।


जानकारी के मुताबिक, हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद पहले वर्ली में रहता था। घटना वाले दिन वो ट्रेन से ठाणे गया था। ठाणे में एक बाइक सवार उसे लेने आया था। इसी बाइक के नंबर की मदद से पुलिस उसे ट्रैक करने में सफल रही और फिर पुलिस ने आरोपी को ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट के करीब बने लेबर कैंप के पास की झाड़ियों से पकड़ा।


आरोपी को लेकर पहले कहा जा रहा था कि वो पश्चिम बंगाल निवासी है लेकिन अब पुलिस का कहना है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी बांग्लादेश का रहने वाला हो सकता है। आरोपी के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है।

डीसीपी दीक्षित गेडाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि आरोपी के पास से भारत का कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिला है। इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ पासपोर्ट एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी से पूछताछ चल रही है।


आरोपी शहजाद ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उसे नहीं पता था कि वो सैफ अली खान के घर में घुस रहा है.आरोपी ने बताया कि उसका इरादा सिर्फ चोरी करने का था और इसीलिए वो घर में घुसा था. अचानक सैफ अली खान उसके सामने आ गए और उसने एक्टर पर चाकू से कई बार हमला कर दिया, जिसमें वो घायल हो गए।


मुंबई पुलिस के मुताबिक, आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है. पुलिस मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के बारे में और जानकारी जुटा रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अगर वो बांग्लादेशी नागरिक है तो उसने भारत में अवैध एंट्री कैसे की।


बता दें कि पकड़े जाने के बाद आरोपी लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा था. वो अपने नाम बदल-बदलकर बता रहा था. उसने पुलिस को अपने चार नाम बताए थे. उसके बाद कोई पहचान पत्र भी नहीं मिला था, जिससे उसकी पहचान की जा सके. ऐसे में पुलिस को आरोपी का असली नाम पता लगाने में मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन मुंबई पुलिस ने आरोपी के असली नाम का पता लगा लिया है.

मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि आरोपी का असली नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है.


सैफ अली खान के घर 16 जनवरी की रात करीब 2 बजे एक अनजान व्यक्ति घुसा था और वहां मौजूद नौकरानी से बहस करने लगा था। आवाज सुनकर जब सैफ अली खान आए तो परिवार को बचाने की कोशिश में एक्टर की उस व्यक्ति से हाथापाई हो गई थी। आरोपी ने गुस्से में एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया था । बताया जा रहा है कि हमलावर ने सैफ पर चाकू से 6 बार वार किए थे, जिसकी वजह से वो बुरी तरह जख्मी हो गए थे।


इस हमले में बच्चों की नैनी भी घायल हुई। हमलावर के भाग जाने के बाद सैफ खुद तैमूर के साथ ऑटो में बैठकर मुंबई के लीलावती अस्पताल गए थे। चाकू का एक टुकड़ा एक्टर की रीढ़ के पास फंस गया था, जिसे लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने सर्जरी से निकाला है राहत की बात ये है कि सैफ अब खतरे से बाहर हैं।

Leave a Reply