तीन मंजिला मकान में हुआ भीषण अग्निकांड, महिला समेत तीन बच्चों की हुई मौत

नई दिल्ली: गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में तड़के भीषण हादसा हो गया। यहां कंचन पार्क क्षेत्र स्थित घर की तीसरी मंजिल पर अग्निकांड हो गया।…

IMG 20250119 WA0006

नई दिल्ली: गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में तड़के भीषण हादसा हो गया। यहां कंचन पार्क क्षेत्र स्थित घर की तीसरी मंजिल पर अग्निकांड हो गया। घटना में महिला और तीन बच्चों की मौत हो, गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए।

यह आग कैसे लगी फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है । आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।


इस दौरान दमकल विभाग के कर्मचारी दीवार और छत तोड़कर पहुंचे और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस घटना में 32 वर्षीय महिला गुलबहार, पति शाहनवाज और उनके तीन बच्चे आग की चपेट में आ गए।

मिली जानकारी के अनुसार, गुलबहार और तीन बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं शाहनवाज समेत अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
शुरुआती जांच के दौरान पता चला है कि मकान में सिलाई का काम किया जाता था। मौके पर भारी मात्रा में मौजूद कपड़े व सिलाई मशीन में तेजी से आग फैल गई थी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और मौके पर कूलिंग का काम किया जा रहा है।

साथ ही आग लगने के कारणों की जांच की भी जा रही है. कहा जा रहा है कि जल्द ही मामले में खुलासा किया जाएगा


केमिकल फैक्ट्री में लगी थी आग: इससे पहले नोएडा स्थित केमिकल फैक्ट्री में आग लगने का मामला सामने आया था. घटना में कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया था. आग बुझाने के लिए 20 गाड़ियों को बुलाया गया था. इस दौरान कोई जनहानि नहीं सामने आई थी, लेकिन आग लगने से लाखों का मामल जलकर राख हो गया था।

Leave a Reply