कुंभ मेले का अनोखा जश्न ! महाकुंभ लिखने पर हो रही गुलाब की पंखुड़ियों की बरसात, वीडियो में देखिए एनिमेशन

गूगल ने महाकुंभ 2025 के शुभारंभ के अवसर पर अपनी सर्च स्क्रीन पर एक अनोखा एनीमेशन दिखाकर इस महापर्व को और भी ज्यादा खास बना…

IMG 20250117 WA0010

गूगल ने महाकुंभ 2025 के शुभारंभ के अवसर पर अपनी सर्च स्क्रीन पर एक अनोखा एनीमेशन दिखाकर इस महापर्व को और भी ज्यादा खास बना दिया है।


अब जब आप गूगल पर ‘कुंभ’, ‘महाकुंभ’ या ‘कुंभ मेला’ जैसे शब्द सर्च करेंगे, तो स्क्रीन पर गुलाब की पंखुड़ियों की रंग-बिरंगी वर्षा होगी।यह दृश्य न केवल खूबसूरत है, बल्कि इसका उद्देश्य महाकुंभ के महान अवसर का जश्न मनाना भी है।


गूगल ने इस एनीमेशन को इतना इंटरैक्टिव बना दिया है कि आप इसे फेसबुक, व्हाट्सएप, ईमेल और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दूसरों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप चाहें तो इस पंखुड़ी वर्षा को बंद भी कर सकते हैं।

https://www.instagram.com/reel/DEy368Zy_hs/?igsh=YzljYTk1ODg3Zg==


महाकुंभ 2025 का आयोजन प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर हो रहा है, जहां गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों का संगम है। इस विशाल आध्यात्मिक समागम में हर साल लाखों लोग आते हैं, और इस बार उम्मीद है कि लगभग 40 से 45 करोड़ श्रद्धालु इस महापर्व में पवित्र डुबकी लगाने के लिए संगम तट पर पहुंचेंगे।

Leave a Reply