14 जुलाई से प्रशासकों के हवाले हो जाएंगी पंचायतें,कार्यकाल हुआ पूरा

अल्मोड़ा:-ग्राम सरकार कही जाने वाली पंचायतों का कार्यकाल पूरा होने वाला है, प्रदेश की सात हजार ग्राम पंचायते आगामी 14 जुलाई से प्रशासकों के हवाले…

अल्मोड़ा:-ग्राम सरकार कही जाने वाली पंचायतों का कार्यकाल पूरा होने वाला है, प्रदेश की सात हजार ग्राम पंचायते आगामी 14 जुलाई से प्रशासकों के हवाले हो जाएंगी, इसी तरह क्षेत्र पंचायतों में 9 अगस्त व जिला पंचायतों में 12 अगस्त से प्रशासक बैठ जाएंगे|
पिछली बार ग्राम पंचायतों की पहली बैठक 14 व 15 जुलाई को हुई थी नियमानुसार इस तिथि से पूर्व पंचायतों का गठन हो जाना चाहिए था लेकिन चुनाव नहीं हुए एेसे में ग्राम पंचायतों में प्रशासक बैठाना ही एकमात्र विकल्प है| इसी तरह क्षेत्र पंचायतों व जिला पंचायतों में भी कार्यकाल खत्म होने की तिथि को प्रशासक तैनात कर दिए जाएंगे| ग्राम पंचायतों में सहायक वीडियो स्तर के अधिकारी तैनात होंगे|