कलश यात्रा के साथ दन्या के मेलगांव थपाला में श्रीमद भागवत कथा शुरू

अल्मोड़ा:: दन्या के मेलगांव थपाला में गुरुवार से श्रीमद भागवत कथा शुरु हो गई है। 8 दिवसीय कार्यक्रम का आरंभ भव्य‌ कलश यात्रा के साथ…

Screenshot 20250116 201118

अल्मोड़ा:: दन्या के मेलगांव थपाला में गुरुवार से श्रीमद भागवत कथा शुरु हो गई है। 8 दिवसीय कार्यक्रम का आरंभ भव्य‌ कलश यात्रा के साथ हुआ। मंगल परिधानों में उपस्थित महिलाओं ने कलश यात्रा में प्रतिभाग किया।
आयोजकों के अनुसार 23 जनवरी को हवन पूर्णाहुति के साथ कथा का पारायण और भंडारा होगा। कथा में व्यास के रूप में नीरज जोशी मौजूद रहेंगे। प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से कथा का आयोजन होगा।

Leave a Reply