शर्मसार : पांच महीने की गर्भवती महिला के पेट में मारपीट करते हुए कूदी सास, चप्पलों से की पिटाई, वीडियो भी हुआ वायरल

छत्तीसगढ़ के रायगढ़जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां पर एक गर्भवती महिला की ससुराल वालों ने सरे…

IMG 20250116 WA0007

छत्तीसगढ़ के रायगढ़जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां पर एक गर्भवती महिला की ससुराल वालों ने सरे आम पीटाई कर दी और वहां मौजूद लोग सिर्फ तमाशा देखते रहे।


मारपीट करने वालों ने उसके माता-पिता को भी नहीं बक्शा।


मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता अनुषा गुप्ता और आर्मी का जवान (प्रार्थिया के अनुसार मधुसुदन गुप्ता ने कुछ समय पहले ही आर्य समाज, बिलासपुर में शादी की थी। अनुषा रायपुर के एक निजी अस्पताल में आया बाई का काम करती थी। 6 जनवरी की रात 10 बजे अनुषा गुप्ता ने अपनी मां को फोन किया और बताया कि वह अपने पति के साथ ट्रेन से वापस घर जा रही हैं।

इस दौरान रास्ते में मधुसुदन गुप्ता बाथरुम जाने की बात कहकर अचानक चलती ट्रेन से गायब हो गया। जब ट्रेन के बिलासपुर पहुंचने पर भी वापस नही लौटा, तो पीड़िता ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी।


अनुषा के परिजन उसे लेकर घरघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टेंण्डा नावापारा लेकर आ गए। अगले दिन अनुषा अपने माता-पिता के साथ पति मधुसुदन के ग्राम टिनमिनी पहुंची। यहां मधुसुदन के बारे में पूछताछ करने पर अनुषा और उसके परिवार वालों के अभद्रता की गई। मधुसुदन के मां-बाप, मामा और अन्य लोगों ने मधुसुदन को कहा छुपा दिये हो कहकर गाली गलौज की और अमानवीय कृत्य किया।

https://twitter.com/lalluram_news/status/1877698217602691456


इस दौरान तीनों को काफी चोटें आई। घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं शिकायत के बाद पुसौर पुलिस ने इस मामले में धारा 115, 296, 3(5) 351 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

Leave a Reply