HMPV वायरस को लेकर WHO ने जारी की नई चेतवानी, बोले कोरोना संबधी यह पाबंदियां सभी देशों में की जाए लागू

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में मानव मेटाप्नेवोवायरस यानी HMPV के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की है। जिस पर उन्होंने तीन प्रमुख पाबंदियों…

IMG 20250116 WA0003

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में मानव मेटाप्नेवोवायरस यानी HMPV के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की है। जिस पर उन्होंने तीन प्रमुख पाबंदियों को दोबारा से लागू करने की मांग की है।

यह रहस्यमयी वायरस पहली बार इस वर्ष चर्चा में आया था और शुरुआती स्तर पर इसे ‘रहस्यमयी वायरस’ माना गया था।


हालांकि, बाद में इसकी पहचान मानव मेटाप्नेवोवायरस के रूप में हुई।


HMPV ने दिलाई कोरोना महामारी की याद
चीन के अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़, यूके में बढ़ते मामलों, और कई अन्य देशों में वायरस से जूझने की समस्या के चलते, WHO ने सतर्कता बढ़ाने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। यह स्थिति 2020 की कोरोना महामारी की याद दिला रही है।


WHO ने HMPV और अन्य श्वसन संक्रमणों से निपटने के लिए कई तरह की पाबंदियों को अपनाने की सलाह दी है।


मास्क पहनना: खासकर भीड़भाड़ वाले या कम हवादार स्थानों में मास्क लगाना जरूरी है.
आइसोलेशन: हल्के लक्षणों वाले लोगों को घर में ही रहना चाहिए ताकि संक्रमण और न फैले.


हाथ धोने की आदत: संक्रमण से बचने के लिए नियमित रूप से हाथ धोने और सैनिटाइजर का उपयोग करना चाहिए।


HMPV के लक्षण और संभावित खतरे
HMPV के लक्षण शुरुआत में सर्दी-ज़ुकाम, फ्लू या कोविड जैसे लग सकते हैं. इनमें नाक बहना, गले में खराश और बुखार शामिल हैं, जो लगभग पांच दिनों तक रहता है.

यूरोप और अमेरिका में किए गए शोध से पता चला है कि इस वायरस के कारण कुछ मरीजों को चकत्ते, उल्टी और दुर्लभ मामलों में दौरे पड़ने जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं.


हालांकि WHO ने स्थिति को एक और महामारी के खतरे के रूप में नहीं देखा है, लेकिन सभी को सतर्क रहने और आवश्यक उपाय अपनाने की सलाह दी है. सर्दी के मौसम में संक्रमणों से बचने के लिए सामूहिक सतर्कता ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच साबित हो सकती है।

Leave a Reply