फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो की हुई मौत

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमना तो बहुत दूर की बात है यहां तो हादसे कम होने तक का नाम तक नहीं ले रहें है।। लगातार…

IMG 20250107 WA0017

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमना तो बहुत दूर की बात है यहां तो हादसे कम होने तक का नाम तक नहीं ले रहें है।। लगातार सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवा रहे हैं।

नैनीताल जिले में एक बार फिर सड़क हादसा हो गया है। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। नैनीताल जिले के कालाढूंगी- बाजपुर रोड में मोटेश्वर महादेव मंदिर को जाने वाले रास्ते के समीप एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।


मिली जानकारी के अनुसार कालाढूंगी- बाजपुर रोड में मोटेश्वर महादेव मंदिर को जाने वाले रास्ते के समीप एक ट्रक ने बाइक सवार इंदर सिंह (32) पुत्र वीर बहादुर सिंह निवासी बैरिया दौलत थाना केलाखेडा ऊधमसिंह नगर और ललित सिंह (40) पुत्र बलवीर सिह निवासी ग्राम ढेला थाना रामनगर जिला नैनीताल को टक्कर मार दी।


इस दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक कृष्णा गिरी और पुलिस टीम ने दोनों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी कालाढूंगी भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस टीम मौके से दोनों वाहनों को थाने लेकर गए।

Leave a Reply