टिपनटॉप के पास ट्राला फंसने से चार घंटे तक फंसे रहे डीएम

अमित जोशी टनकपुर। टिपनटॉप के पास पोकलैंड मशीन ले जा रहा ट्राला फंसने से आवाजाही बाधित हो गई जिसमें जिले के डीएम सुरेंद्र नारायण पाण्डेय…

IMG 20190707 WA0008

अमित जोशी टनकपुर। टिपनटॉप के पास पोकलैंड मशीन ले जा रहा ट्राला फंसने से आवाजाही बाधित हो गई जिसमें जिले के डीएम सुरेंद्र नारायण पाण्डेय सहित सैकड़ों यात्री चार घंटे तक फंसे रहे। लोगों ने बमुश्किल फंसे ट्राला को आगे निकाला तब जाकर आवाजाही सुचारू हो पाई। शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे चम्पावत से टनकपुर की ओर पोकलैंड मशीन ले जा रहा ट्राला टिपनटॉप के पास सड़क धंसने से फंस गया। इससे आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई। कुछ ही देर में टनकपुर से चम्पावत आ रहे डीएम एसएन पांडेय मौके पर पहुंच गए। लेकिन ट्राला फंसने से वह भी आगे नहीं जा पाए। इस दौरान सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहन और यात्री फंस गए। डीएम के जाम में फंसने की जानकारी मिलते ही टनकपुर से एसडीएम दयानंद सरस्वती के नेतृत्व में प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। तहसीलदार खुशबू पांडेय, राजस्व उपनिरीक्षक दीपक साही, हरीश आर्य ने तत्काल फंसे हुए लोगों को राहत सामग्री बांटी। इस दौरान सड़क के बीचों-बीच फंसे ट्राला को निकालने की कोशिशें जारी रहीं। कड़ी मशक्कत के बाद रात करीब सवा नौ बजे ट्राला बाहर निकाला जा सका। तब जाकर आवाजाही सुचारू हो पाई। इस दौरान डीएम यात्रियों का हाल जानने में जुटे रहे। ट्राले को निकालने में मशीन आॅपरेटर राशिद तुर्की और सुरेंद्र यादव का विशेष योगदान रहा। डीएम ने दोनों को दो-दो हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया।