पत्नी के अपहरण की झूठी सूचना देना पड़ा भारी, पुलिस ने सिखाया सबक

एक युवक को पुलिस को अपनी पत्नी के अपहरण की झूठी सूचना देना भारी पड़ गया। पुलिस ने इस मामले में झूठी सूचना देने के…

man-falsely-reports-wifes-abduction-faces-police-action

एक युवक को पुलिस को अपनी पत्नी के अपहरण की झूठी सूचना देना भारी पड़ गया। पुलिस ने इस मामले में झूठी सूचना देने के मामले में कार्रवाही की है।


क्या था मामला?
11 जनवरी 2025 को नेपाल निवासी (फिलहाल कठपतिया, सल्ट) धन प्रसाद ने डायल 112 पर सूचना दी कि तीन व्यक्तियों ने एक महिला को घेर रखा है। यह सुनकर सल्ट पुलिस, थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में तुरंत सक्रिय हुई और मौके पर पहुंची।


क्या निकली सच्चाई ?
मौके पर पहुंचने के बाद, पुलिस ने कॉलर धन प्रसाद से बात की। धन प्रसाद ने बताया कि महिला उसकी पत्नी है। पुलिस ने जब महिला से पूछताछ की, तो उसने ऐसी किसी घटना से साफ इनकार कर दिया। पूरी जांच में यह बात सामने आई कि धन प्रसाद ने डायल 112 पर झूठी सूचना दी थी।


पुलिस का सख्त रुख
झूठी सूचना देने के कारण धन प्रसाद के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसे दोबारा इस तरह की हरकत न करने को लेकर सख्त चेतावनी दी।


पुलिस ने लोगों से की ये अपील
पुलिस ने लोगों से डायल 112 का सावधानी से उपयोग करने की अपील की है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि डायल 112 सेवा केवल आपातकालीन स्थितियों में सहायता के लिए किया जाता है और इसे झूठी सूचना देकर बर्बाद न करें। कहा कि इस तरह की हरकतों से जरूरी मदद की प्रक्रिया बाधित हो सकती है, जो किसी की जान बचाने में अहम हो सकती थी।

Leave a Reply