अल्मोड़ा:: पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व दो बार बीजेपी से पालिकाध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके अजीत कार्की कांग्रेस में शामिल

अल्मोड़ा: निकाय चुनावों से पूर्व बीजेपी के तेजतर्रार नेता, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रहे अजीत कार्की ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है।अजीत वर्तमान में…

man falsely reports wifes abduction faces police action 1

अल्मोड़ा: निकाय चुनावों से पूर्व बीजेपी के तेजतर्रार नेता, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रहे अजीत कार्की ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है।अजीत वर्तमान में व्यवसायी हैं और व्यापारियों के बीच अच्छी पकड़ रखते हैं।

उन्होंने 2003 व 2007 के निकाय‌ चुनावों में बीजेपी के टिकट पर अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ा था 2007 में तत्कालीन पालिकाध्यक्ष विजय जोशी के निधन के बाद अल्मोड़ा पालिका में उपचुनाव हुआ था। जबकि 2012 विस चुनावों में अल्मोड़ा में बगावत का दंश झेल रही बीजेपी के चुनाव संचालन में भी सहयोग किया था। वह युवा और व्यवसायियों के बीच अच्छी पकड़ वाले माने जाते रहे हैं।


रविवार को अल्मोड़ा में पीसीसी अध्यक्ष करन माहरा की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा। इस मौके पर निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र भोज, तारा चन्द्र जोशी, अमन अंसारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply