महाकुंभ के लिए जा रहे कांग्रेस विधायक के परिवार को कुचला ट्रक ने, पत्नी-बेटी समेत आठ लोग घायल; दो गंभीर

सोनभद्र में म्योरपुर के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर रविवार सुबह नधिरा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में छतीसगढ़ के कांग्रेस विधायक इंद्र कुमार साहू और उनके…

n6473038021736675499968ca5de881575b0b53d0d4c4da1ed56f6b6c6ab36df441bc1c189dbbe0ec7027b9

सोनभद्र में म्योरपुर के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर रविवार सुबह नधिरा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में छतीसगढ़ के कांग्रेस विधायक इंद्र कुमार साहू और उनके परिवार के साथ अन्य लोग घायल हो गए।


वाहनों की आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। इसके बाद सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। विधायक अपने परिवार के साथ बलरामपुर से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे थे।

रास्ते में उनकी गाड़ी के सामने अनियंत्रित ट्रक आ गया जिससे दोनों की जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे।


घायलों को म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया। सीएचसी में इलाज कर रहे डॉक्टर अंकित सिंह ने बताया कि दुर्घटना में कुल आठ लोग घायल हुए हैं। यहां दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद लोगों में पुकार मच गई और उन्हें आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया।


घायलों में विधायक इंद्र साहू (58), पत्नी प्रतिमा साहू (53), बेटी श्रुति साहू (27), स्वाति साहू (25) के अलावा मनोरमा साहू (32) पुत्री राजेंद्र साहू, सरस्वती साहू (53) पत्नी राजेंद्र, गनर तोकेश्वर यादव (28) पुत्र मख्खन लाल, चालक द्वारिका साहू (40) शामिल हैं।


इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। विधायक के ड्राइवर द्वारका का कहना है कि ट्रक चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में वहां पर नियंत्रण को दिया और हमारी गाड़ी से टक्कर कर दी।


यह दुर्घटना रायपुर से लगभग 100 किलोमीटर दूर बल्होदा बाजार, भाठापारा (छत्तीसगढ़) से प्रयागराज के महाकुंभ स्नान के लिए जाते समय हुई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से घायलों को समय पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई।

Leave a Reply