बारिश से बाधित रहा टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग

टनकपुर सहयोगी-: टनकपुर- पिथोरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बारिश के कारण बाधित हो गया|आठमील के समीप रोड पर पर्वतीय क्षेत्रों का मलवा आने से रोड बाधित हो…

IMG 20190707 WA0001
IMG 20190707 WA0001

टनकपुर सहयोगी-: टनकपुर- पिथोरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बारिश के कारण बाधित हो गया|आठमील के समीप रोड पर पर्वतीय क्षेत्रों का मलवा आने से रोड बाधित हो गई| चल्थी पुल का जलस्तर बढ़ने की वैकल्पिक मार्ग बंद हो गए हैं| स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन द्वारा टनकपुर ककराली गेट एवं चम्पावत में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है वही अधिक मलवा आने के कारण आलवैदर के ठेकेदारों को निर्माण कार्य को रोकने की निर्देश दिए गए हैं| बाधित रोड पर पड़ा मलवा जल्द से जल्द हटाने के निर्देश भी दिए गए हैं| मलवा हटाने के कार्य में आधा दर्जन से अधिक जेसीबी पोकलैंड लगाने पड़े|

IMG 20190707 WA0003