छोटे भाई ने जेब से निकाले 500 रुपए तो भड़क गया शख्स, गुस्से में आकर चाकू मारकर कर दी हत्या

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 500 रुपए को लेकर हुई बहस के बाद 32 साल के एक शख्स ने कथित तौर पर अपने छोटे भाई…

IMG 20250110 WA0007

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 500 रुपए को लेकर हुई बहस के बाद 32 साल के एक शख्स ने कथित तौर पर अपने छोटे भाई की हत्या कर दी।

पुलिस ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार रात कल्याण क्षेत्र में हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।


बाजारपेठ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि नशे में चूर आरोपी सलीम शमीम खान को इसलिए गुस्सा आ गया क्योंकि उसके 27 साल के भाई नसीम खान ने बिना उसकी इजाजत के उसकी जेब से 500 रुपये निकाल लिए थे।


उन्होंने बताया कि मामले को लेकर बहस बढ़ गई और आरोपी ने कथित तौर पर अपने छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद उनकी मां ने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी थी। उनके बयान के आधार पर, आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया और भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।


मामूली बात-बहस या शक में रिश्तों की हत्या का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी लगातार ऐसे मामले सामने आते रहे हैं. बीते साल जुलाई में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में ऑनर किलिंग की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई थी. यहां नाबालिग बहन के अफेयर से नाराज तीन भाइयों ने उसके साथ बर्बरता की हद पार कर दी.

उन्होंने सबसे पहले पीड़िता की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद पहचान छिपाने के लिए तेजाब डालकर उसका चेहरा जला दिया. उसके शव को गांव के ही एक मंदिर के पास फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply