कॉर्बेट पार्क में तैनात दैनिक श्रमिक को बाघ ने बनाया निवाला

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज के कंपाउंड नंबर 10 में बाघ ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में तैनात दैनिक श्रमिक को अपना निवाला बना…

Screenshot 2025 0109 210121 1

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज के कंपाउंड नंबर 10 में बाघ ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में तैनात दैनिक श्रमिक को अपना निवाला बना डाला।
आक्रोशित ग्रामीणों ने रामनगर ढेला मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज के कानिया बीट कंपाउंड नंबर 10 में बाघ के हमले में छुट्टी पर घर आये 38 वर्षीय प्रेम पुत्र इंदर लाल निवासी साँवल्दें नेपाली बस्ती आज शाम घर के पास ही जंगल में लकड़ी लेने गया था इसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया।
जिसमें इंदर लाल की दर्दनाक मौत हो गयी,वहीं बाघ ने प्रेम का कुछ शरीर का अंग भी खा लिया था, बताया जा रहा है कि जब मौके पर वनकर्मी और ग्रामीण पहुंचे तो उक्त बाघ प्रेम को खा रहा था वहीं दो राउंड हवाई फायर करने के बाद बाघ प्रेम को छोड़ जंगल की ओर भाग गया, प्रेम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज में पिछले कई वर्षों से कार्यरत था और आज छुट्टी पर घर पर ही था, वहीं जब आज शाम घर के पास ही प्रेम लकड़ी काटने गया था तो उसके साथ यह हादसा हो गया। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रामनगर ढेला मुख्य मार्ग पर वन चौकी के सामने सब रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है ,ग्रामीणों की मांग है कि उक्त बाघ को पड़कर गोली मारी जाए ,उन्होंने कहा कि जब तक उक्त बाघ को पकड़ा नही जाएगा वह अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.वहीं घटना के बाद मृतक 38 वर्षीय प्रेम के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।