कैंची धाम आने वालों के लिए गुड न्यूज, अब हेली सेवा से कर सकेंगे बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन

उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम में बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन के लिए भक्त देश ही नहीं बल्कि विदेशों से…

IMG 20250108 WA0011

उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम में बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन के लिए भक्त देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आते है। अब यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है।

अब श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से कैंची धाम आ सकेंगे। जिसके लिए भवाली सेनिटोरियम के लदाक क्षेत्र में हेलीपेड बनाने को भूमि चिह्नित कर प्रशासन को रिपोर्ट भेजी गई है। आने वाले समय में श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से भवाली तक आ सकेंगे।


बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व कैंचीधाम में पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर हेलीपैड बनाने की कवायद शुरू हुई थी। वहीं डीएम के निर्देश के बाद हेलीपैड बनाने को भूमि चयन का काम शुरू हुआ था।

हेलीपैड बनाने के लिए जमीन चिह्नीकरण की प्रक्रिया की जा रही थी। लेकिन बाद भी हेलीपेड के लिए भूमि नहीं ढूंढी जा सकी। वहीं अब राजस्व विभाग ने सेनिटोरियम के लदाक में हेलीपेड के लिए भूमि को चिन्हित कर किया है साथ ही सर्वे रिपोर्ट भी आगे भेज दी है।

जल्द ही मंजूरी मिलने के बाद कार्य को शुरू कर दिया जाएगा।


पटवारी मोहम्मद शकील ने बताया कि सेनिटोरियम के लदाक में भूमि चिह्नित कर आगे रिपोर्ट भेजी है। स्वीकृति मिलने के बाद आगे कार्य शुरू होगा।

Leave a Reply