आबकारी विभाग ने बरामद की 13 पेटी शराब,एक गिरफ्तार

अल्मोड़ा:- अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान जारी है, एसओजी के साथ संयुक्त टीम ने बाड़ेछीना के चनोली निवासी दीवान सिंह की मनियागर…

IMG 20190706 220734 1
IMG 20190706 220734


अल्मोड़ा:- अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान जारी है, एसओजी के साथ संयुक्त टीम ने बाड़ेछीना के चनोली निवासी दीवान सिंह की मनियागर स्थित दुकान से 13.पेटी अवैध शराब बरामद की|बरामद शराब में 7 पेटी देशी पव्वे,4 पेटी देशी बोतल, 1पेटी अंग्रेजी शराब के पव्वे व 12 अद्धे शराब बरामद कर अभियुक्त का आबकारी अधिनियम के तहत चालान किया|टीम में तारा चन्द्र पुरोहित, एसओजी के नीरज भाकुनी,मोहन सिंह सौन,राजेन्द्र चौसाली,हेमन्त कुमार, राजस्व पुलिस के हेमंत कुमार मौजूद रहे|