कोसी बचाने को एक साथ लगाए 14 हजार पौंधे,इको टास्क फोर्स के साथ जुटे ग्रामीणों के हाथ

अल्मोड़ा:- विकासखंड हवालबाग अल्मोड़ा के ग्राम पंचायत सिराड़ पठानी, बिरोड़ा के बीच के सिविल वन पंचायत के भूभाग में इको टास्क फोर्स 130 बटालियन के…

IMG 20190706 WA0079
IMG 20190706 WA0092

अल्मोड़ा:- विकासखंड हवालबाग अल्मोड़ा के ग्राम पंचायत सिराड़ पठानी, बिरोड़ा के बीच के सिविल वन पंचायत के भूभाग में इको टास्क फोर्स 130 बटालियन के रेजीमेंट के मुखिया प्रवीण मेजर प्रवीण 13 सिख बटालियन के कर्नल हर्ष मिश्रा लेफ्टिनेंट विक्रम दलाल की क्रमश तीन टीमों एसएसबी की बटालियन के जेसीओ दयाल सिंह, नायब सूबेदार केदार सिंह,दीवान सिंह, बसंत राम ग्रामीणों के लगभग 50 से 70 के बीच की सहभागिता के बीच एसएसबी के 15 जवानों ने आजीविका और एनआरएमएल समूह की 30 महिलाओं तथा 57 स्कूली बच्चों जनप्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण कार्य कर आज इस क्षेत्र में 14000 वृक्षों को रोपित कर एक मिसाल कायम की है रोपित किए जाने वाले वृक्षों में बाज सू राई देवदार खड़क बाज भीमल तथा मालू के वृक्षों का रोपण किया गया जिसमें बिरोड़ा पिठोरी व सोराड़ के जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की इस कार्यक्रम में मेजर प्रवीण कर्नल हर्ष मिश्रा, लेफ्टिनेंट विक्रम दलाल खंड, विकास अधिकारी पंकज कुमार कांड पाल क्षेत्र पंचायत सूरज शिराड़ी हर्ष सिंह कंडवाल ग्राम प्रधान श्रीमती बीना देवी,आनंदराम, हरीश कंडवाल, बहादुर सिंह, हीरा सिंह, पंकज रौतेला, तुलसी सिराड़ी,बंदना और चंपा सहित कई ग्रामीणों ने अपनी सहभागिता दी |

IMG 20190706 WA0079

खंड विकास अधिकारी पंकज कुमार कांडपाल द्वारा अवगत कराया गया कि इको टास्क फोर्स द्वारा पूर्व में भी कोसी संवर्धन जलागम क्षेत्र गढ़वाली के अंतर्गत साडे 6000 वृक्षों का रोपण कर मात्र 1 घंटे में कीर्तिमान स्थापित किया गया था आगामी 17 जुलाई हरेला के पर्व पर इको टास्क फोर्स द्वारा 50000 पौधों का रोपण मात्र 1 दिन में के जाने के लिए उन्होंने बटालियन के मेजर प्रवीण एवं सिख रेजीमेंट के कर्नल मिश्रा से भी अनुरोध किया है अवगत कराना है कि इस वर्ष की मौसम में टास्क फोर्स बटालियन और सिख रेजीमेंट तथा एसएसबी के द्वारा माह अगस्त 15 तक इस क्षेत्र में विकासखंड में 200000 पौधों के गड्डडे खुदान का कार्य गतिमान है पौधरोपण लक्षित है खंड विकास अधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों विद्यार्थियों स्वयंसेवी संस्थाओं सामाजिक संस्थाओं सांस्कृतिक संस्थाओं से अधिक से अधिक पौंधरोपण की अपील की है|

IMG 20190706 WA0091