उत्तराखंड में नए साल का जश्न मनाने के लिए हो गई है बंपर तैयारी, अब 24 घंटे खुलेंगे होटल

उत्तराखंड सरकार नए साल का जश्न मनाने के लिए अब हर कोई तैयार है। ऐसे में प्रदेश में आने वाले पर्यटकों के लिए सुरक्षा और…

New Year Celebration in Uttarakhand

उत्तराखंड सरकार नए साल का जश्न मनाने के लिए अब हर कोई तैयार है। ऐसे में प्रदेश में आने वाले पर्यटकों के लिए सुरक्षा और व्यवस्था की तैयारी भी लगातार की जा रही है। 31 दिसंबर देर रात तक सैलानियों का जश्न मनाने के लिए विशेष छूट प्रदान करने की तैयारी भी की जा रही है।

रेस्टोरेंट और ढाबे पूरे समय खुले रहेंगे

नव वर्ष पर उत्तराखंड में पर्यटकों के आने की संभावना काफी बढ़ गई है। ऐसे में पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए होटल रेस्टोरेंट और ढाबे पूरे 24 घंटे खुले रहेंगे। श्रम विभाग के उप सचिव शिव विभूति रंजन ने यह आदेश जारी किया है।

पर्यटकों को मिलेगी सुविधा

इस आदेश में यह भी कहा गया है कि उत्तराखंड राज्य में रेस्टोरेंट होटल और ढाबा आदि को सप्ताह में 7 दोनों और 24 घंटे खुले रखने की अनुमति दी है। इसके साथ ही उक्त प्रतिष्ठान में दिन में रात में दोनों पालियों में सभी कर्मकारों को शर्तों के अधीन कार्य करने की भी अनुमति दी गई है।

उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मन्नू कोचर का कहना है कि यह सरकार की अच्छी पहल है और इस पहल से कारोबार में बढ़ोतरी के साथ ही पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगी।