ब्रेकिंग : खाई में गिरी कार 2 हताहत 3 घायल

एनएच 119 नजीबाबाद बुआखाल मोटर मार्ग के गुमखाल के पास एक कार के खाई में गिरने से 2 लोगो की मौत हो गई है। हादसे…

एनएच 119 नजीबाबाद बुआखाल मोटर मार्ग के गुमखाल के पास एक कार के खाई में गिरने से 2 लोगो की मौत हो गई है। हादसे में 3 लोग घायल बताये जा रहे है। हरियाणा रोहतक से घूमने आए पर्यटको की स्विफ्ट कार संख्या एचआर 12 ए एक 3820 गुमखाल से लगभग 1 किलोमीटर आगे खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोग हताहत हो गए जबकि 3 घायल हो गए।

हादसे में विजय पुत्र राजेश निवासी ग्राम बेरी जिला झज्जर हरियाणा, मानव पुत्र अज्ञात की मौत हो गयी। जबकि हादसे में मोहित,शिवानी, दीप्ति घायल हुए है।
घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक संपूर्णानंद गैरोला पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुचे। और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुचाया।घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद कोटद्वार संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया गया है।