अल्मोड़ा-श्रीकृष्णा विद्यापीठ में अभिभावक दिवस की धूम

अल्मोड़ा,25 दिसंबर 2024 श्रीकृष्णा विद्यापीठ जूनियर हाईस्कूल, पाण्डेखोला, अल्मोड़ा में नववर्ष का स्वागत सड़क सुरक्षा सप्ताह और अभिभावक दिवस के साथ हर्षोल्लास से किया गया।…

celebration-of-parents'-day-at-almora-shri-krishna-vidyapeeth

अल्मोड़ा,25 दिसंबर 2024


श्रीकृष्णा विद्यापीठ जूनियर हाईस्कूल, पाण्डेखोला, अल्मोड़ा
में नववर्ष का स्वागत सड़क सुरक्षा सप्ताह और अभिभावक दिवस के साथ हर्षोल्लास से किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय में अभिभावकों, विद्यार्थियों और शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।


कार्यक्रम का शुभारंभ ए.आर.टी.ओ. रश्मि भट्ट और विद्यालय स्टाफ ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। ए.आर.टी.ओ. रश्मि भट्ट ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों, विद्यार्थियों और स्टाफ को महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।

celebration-of-parents'-day-at-almora-shri-krishna-vidyapeeth


इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें नववर्ष की झलक और रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन हुआ। साथ ही, सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सफल उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को आर.टी.ओ. ऑफिस द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कक्षा चार और पांच के छात्र-छात्राओं, प्रांजल और प्रियांशी, ने किया। अभिभावकों ने भी अपने बच्चों के साथ भाग लेकर अपनी प्रस्तुतियों से सभी को प्रभावित किया।


इस आयोजन में विद्यालय समिति के अध्यक्ष गिरीश शर्मा, प्रबंधक प्रदीप गुरूरानी, एडवोकेट रमाशंकर नैलवाल, हेमा गुरूरानी, ममता गुरूरानी, दिव्या जोशी, विनीता ऐरी, सावित्री पाण्डेय, नीमा सुयाल, मोहिनी कोरंगा, सुनीता फुलारा, दर्पण पाण्डेय, केशव दत्त जोशी, इला गुरूरानी, सुनीता, पियूष गुरूरानी, ललित मोहन पाण्डेय
,हेमा देवी आदि इस मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply